HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Ceiling Fan With Remote Control : सस्ते में मिल रहे रिमोट से चलने वाले सीलिंग फैन, एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ होगी बिजली की बचत

Ceiling Fan With Remote Control : सस्ते में मिल रहे रिमोट से चलने वाले सीलिंग फैन, एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ होगी बिजली की बचत

आज के समय में टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है जिसके जरिये कई बेहतरीन और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस मशीनों का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें कई मशीनें ऐसी हैं जिन्हें आप रिमोट के जरिये कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें सीलिंग फैन (Ceiling Fans) भी शामिल हैं, जो एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इन फैन को आप रिमोट (Remote Ceiling Fans) से चला सकते हैं और ये बिजली की खपत भी कम करते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ceiling Fan With Remote Control : आज के समय में टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है जिसके जरिये कई बेहतरीन और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस मशीनों का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें कई मशीनें ऐसी हैं जिन्हें आप रिमोट के जरिये कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें सीलिंग फैन (Ceiling Fans) भी शामिल हैं, जो एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इन फैन को आप रिमोट (Remote Ceiling Fans) से चला सकते हैं और ये बिजली की खपत भी कम करते हैं। आइए जानते हैं इन शानदार रिमोट कंट्रोल फैन के बारे में…

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

रिमोट से चलने वाले सीलिंग फैन के बेस्ट ऑप्शन

1- क्रॉम्पटन एनर्जीयन सुपरजेट (Crompton Energion Hyperjet) : क्रॉम्पटन ब्रांड का यह 1200mm ब्लेड वाला इस फैन की 5 स्टार रेटिंग है। इसे आप अमेजन पर फिलहाल 2,449 रुपये है, इस पर 3 साल की वारंटी भी मिलेगी। यह 50 प्रतिशत बिजली की बचत करता है।

2- एटमबर्ग स्टूडियो+ (Atomberg Studio+): एटमबर्ग ब्रांड में इस रिमोट सीलिंग फैन में 1200mm ब्लेड, 5 स्टार BLDC मोटर है। यह 50 प्रतिशत बिजली की बचत करता है। रिमोट से चलने वाली इसमें एलईडी इंडिकेटर्स लगे हैं। आपको इसमें 2+1 साल की वारंटी मिलेगी। अमेजन पर फिलहाल 5,119 रुपये में खरीद सकते हैं।

3- एटमबर्ग रेनेसा (Atomberg Renesa) : एटमबर्ग ब्रांड में ही यह भी फैन आपकी पसंद बन सकता है। इसमें 1400mm ब्लेड और BLDC मोटर से लैस यह पंखा 5 स्टार रेटिंग से लैस है. इसमें 65 प्रतिशत तक इनर्जी सेविंग होती है। हाई एय़र डिलीवरी और इंडीकेटर्स भी मौजूद हैं। इसमें आपको 2+1 साल की वारंटी मिलती है। अमेजन पर 3,859 रुपये में आप इसे खरीद सकते हैं।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

4- हैवेल्स एम्ब्रोस डेकोरेटिव (Havells Ambrose Decorative) : हैवेल्स कंपनी के इस फैन में 1200mm ब्लेड, BLDC मोटर, 5 स्टार रेटिंग मौजूद है। रिमोट से चलने वाला यह फैन 57 प्रतिशत तक इनर्जी बचत करता है। इसे आप अमेजन पर 3199 रुपये में खरीद सकते हैं।

5- ओरिएंट इलेक्ट्रिक आई-टोम (Orient Electric I-Tome) : ओरिएंट ब्रांड में 1200mm ब्लेड वाला यह फैन 5 स्टार रेटिंग से लैस है। पंखे पर 3 साल की वारंटी मिल रही है। 26 वॉट का यह फैन अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला है। अमेजन पर इसकी कीमत 2,999 रुपये है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...