Check AQI Today: सर्दियों की शुरुआत होते ही देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में हवा की गुणवत्ता (Air Quality) बेहद खराब हो गई है। कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल काफी बढ़ गया है। वहीं, आने वाले दिनों में हवा और भी खराब होने की आशंका जतायी जा रही है।
Check AQI Today: सर्दियों की शुरुआत होते ही देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में हवा की गुणवत्ता (Air Quality) बेहद खराब हो गई है। कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल काफी बढ़ गया है। वहीं, आने वाले दिनों में हवा और भी खराब होने की आशंका जतायी जा रही है।
बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) के दौरान लोगों को सांस संबंधी समस्याओं से बचने के घर में एयर प्यूरीफायर (Air Purifiers) का इस्तेमाल और बाहर निकलते वक्त मास्क पहन की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा आप ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर मौजूद ऐप्स के जरिये अपने शहर की AQI चेक कर सकते है, जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं…
IQAir AirVisual | Air Quality: ये ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से दोनों ही OS पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप स्मार्टवॉच और टैबलेट्स के साथ भी कंपैटिबल है। इसमें दुनियाभर के 5 लाख शहरों की एयर क्वालिटी को पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा अगले 7 दिनों तक के लिए AQI फोरकास्ट को भी देख सकते हैं। ऐप में जानकारी को 2D और 3D फॉर्मेट में एक्सेस कर सकते हैं।
SAFAR-Air
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के ऐप SAFAR-Air को गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ ऐपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसको मंत्रालय द्वारा भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे के सहयोग से विकसित किया गया था। इस पर केवल मेट्रो शहरों के लिए एयर क्वालिटी के साथ-साथ पॉल्यूशन फोरकास्ट डेटा उपलब्ध है, जिसमें दिल्ली, पुणे, मुंबई और अहमदाबाद शामिल हैं। हालांकि, इन शहरों में भी ये ऐप सीमित जगहों को कवर करता है। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और गुजराती जैसे भाषाओं का विकल्प मौजूद है।
Shoot! I Smoke: इस ऐप को भी ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ये ऐप वायु प्रदूषण की तुलना सिगरेट पीने से करके AQI को समझने में मदद करता है। एक इंटरैक्टिव इंटरफ़ेस के साथ, आप ऐप पर PM2.5, PM10, CO, O3, NO2 और SO2 डेटा के संबंध में स्पेसिफिक जानकारी भी पा सकते हैं।