1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Chhattisgarh Assembly Elections: हाथ में हसिया और सिर में गमछा बांधकर राहुल गांधी ने की धान की कटाई, देखिए तस्वीरें

Chhattisgarh Assembly Elections: हाथ में हसिया और सिर में गमछा बांधकर राहुल गांधी ने की धान की कटाई, देखिए तस्वीरें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर​ सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं और चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। वहीं, रविवार को राहुल गांधी अचानक छत्तीसगढ़ में किसानों के बीच पहुंच गए। नवा रायपुर के कटिया गांव में राहुल गांधी ने किसानों के साथ मुलाकात की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर​ सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं और चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। वहीं, रविवार को राहुल गांधी अचानक छत्तीसगढ़ में किसानों के बीच पहुंच गए। नवा रायपुर के कटिया गांव में राहुल गांधी ने किसानों के साथ मुलाकात की। इतना ही नहीं राहुल गांधी वहां सिर में गमछा बांधकर और हसिया लेकर धान की कटाई भी की।

पढ़ें :- मोदी की गारंटी से देश की करीब 115 करोड़ जनता सीधे हो रही है लाभान्वित, इस ब्रह्मास्त्र का विपक्ष के पास नहीं है कोई काट

इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत करके कई मुद्दों पर बातचीत की। राहुल गांधी ने धान काटते हुए यह फोटो इंटरनेट मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट किया। इस दौरान राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य नेता भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने इसकी फोटो भी शेयर की है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल! छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनाया।

वहीं, कांग्रेस ने राहुल गांधी की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, आज छत्तीसगढ़ में किसानों के बीच पहुंचे जननायक राहुल गांधी जी। किसानों संग कांग्रेस का रिश्ता बेहद पुराना और मजबूत रहा है, जो समय के साथ और गहरा होता जा रहा है। इसी परंपरा के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार हर मोड़ पर किसानों का साथ निभा रही है, उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत कर रही है।

पढ़ें :- Mizoram Election Results 2023: मिजोरम की 40 सीटों पर वोटों की गिनती जारी, रुझानों में सत्ता से बेदखल हो रही MNF

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...