छत्तीसगढ़ में काफी मशक्कत के बाद बोरवेल में फंसे राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बोरवेल से निकाले जाने के बाद राहुल को तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत में सुधार देखने को मिल रहा है।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में काफी मशक्कत के बाद बोरवेल में फंसे राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बोरवेल से निकाले जाने के बाद राहुल को तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत में सुधार देखने को मिल रहा है।
राहुल को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। अपोलो अस्पताल में राहुल की तबीयत पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं, आज राहुल से मिलने के लिए सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल से मुलाकात की और उसके परिजनों से भी मिले। राहुल के इलाज में गंभरता बरतने और बेहतर चिकित्सा सुविधा का निर्देश भी दिया।
हमारा बहादुर राहुल साहू हौसला और हिम्मत का पर्याय है।
आज उससे मिलने गया, उसकी माँ और परिवारजनों से मिला।
चिकित्सकों की टीम उसकी अच्छे से देखभाल कर रही है।
उसका इलाज, उसकी पढ़ाई का इंतजाम सरकार करेगी।पढ़ें :- U19 World Cup : BCCI ने पैसा बरसाया, चैंपियन टीम इंडिया के लिए 5 करोड़ रुपये इनाम का ऐलान
सबकी दुआओं और सामूहिक प्रयास से यह संभव हो सका।
🏥 अपोलो अस्पताल, बिलासपुर pic.twitter.com/naWvHlv0p5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 15, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘हमारा बहादुर राहुल साहू हौसला और हिम्मत का पर्याय है। आज उससे मिलने गया, उसकी मां और परिवारजनों से मिला। चिकित्सकों की टीम उसकी अच्छे से देखभाल कर रही है। उसका इलाज, उसकी पढ़ाई का इंतजाम सरकार करेगी। सबकी दुआओं और सामूहिक प्रयास से यह संभव हो सका। अपोलो अस्पताल, बिलासपुर।’
राहुल को देखने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel दिल्ली से सीधे बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने राहुल और उसके परिजनों के अलावा चिकित्सकों से मुलाकात कर हाल जाना। #SaveRahulAbhiyaan pic.twitter.com/yRGezMv0jQ
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 15, 2022