HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल दे सकते हैं इस्तीफा, इनको बनाया जा सकता है छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री

Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल दे सकते हैं इस्तीफा, इनको बनाया जा सकता है छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में सियासी संकट बना हुआ है। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की कुर्सी पर खतरा है। वहीं, इस बीच भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) एक सप्ताह में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे हैं और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि आज शाम चार बजे राहुल गांधी से सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की मुलाकात होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में सियासी संकट बना हुआ है। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की कुर्सी पर खतरा है। वहीं, इस बीच भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) एक सप्ताह में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे हैं और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि आज शाम चार बजे राहुल गांधी से सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की मुलाकात होगी।

पढ़ें :- CBI का बड़ा खुलासा : रिश्वत लेकर A++ ग्रेड देने का खेल, NAAC टीम के सदस्य और शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) भी दिल्ली में मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नए मुख्यमंत्री के रूप में टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) को बनाने के पक्ष में हैं।

दिल्ली जाने से पहले सीएम बघेल  (CM Bhupesh Baghel) ने कहा था कि उन्हें पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) का मैसेज मिला था। इसलिए दिल्ली जा रहे हैं। विधायकों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कोई भी अपने नेता से मिलने जा सकता है।

बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं। यह सभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के करीबी बताए जा रहे हैं। राज्य सरकार दो मंत्री और कुछ विधायक पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचे हुए हैं। इन विधायकों ने वरिष्ठ नेता व राज्य प्रभारी पीएल पूनिया से मुलाकात की।

पढ़ें :- U19 World Cup : BCCI ने पैसा बरसाया, चैंपियन टीम इंडिया के लिए 5 करोड़ रुपये इनाम का ऐलान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...