Chhattisgarh Election 2023 Voting Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान जारी है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्कर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।
Chhattisgarh Election 2023 Voting Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान जारी है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्कर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।
इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) अपने परिवार संग पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कुरूदडीह में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान वह और उनके परिवार के सदस्य अन्य मतदाताओं के संग लाइन लगकर मतदान किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है।
बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बन रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पहले से और बेहतर सीट हासिल करेंगे। पाटन को लेकर उन्होंने फिर दोहराया कि रिश्ते में मैं विजय बघेल का बाप लगता हूं, ऐसे में चुनाव परिणाम क्या होगा आप स्वयं ही अंदाजा लगा लीजिए?
चाचा-भतीजे में किसे जिताएगी जनता?
छत्तीसगढ़ की सबसे हॉटसीट पाटन विधानसभा क्षेत्र (Hotseat Patan Assembly Constituency) में मतदाताओं की सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई है। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। पाटन की सभी बूथ पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। बता दें कि पाटन विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और उनके भतीजे विजय बघेल (Nephew Vijay Baghel) के बीच मुकाबला है।
हमारे कैप्टन भूपेश बघेल हैं, लेकिन मैन ऑफ द मैच तो मोहम्मद शमी
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने अंबिकापुर विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। इसके बाद टीएस सिंह से जब मीडिया ने सीएम की रेस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इशारों-इशारों में अपने इरादे जाहिर कर दिए। सिंहदेव ने अपने जवाब में क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा और गेंदबाज मोहम्मत शमी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे कैप्टन भूपेश बघेल हैं, लेकिन मैन ऑफ द मैच तो मोहम्मद शमी हैं। टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि जनता जानती है किसे देना है वोट। लोग उस पार्टी को वोट देंगे, जिससे उनको लगेगा कि वह उनकी भलाई के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं। ED का राजनीति के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। ED ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
सक्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरण दास महंत ने अपनी पत्नी और सांसद ज्योत्सना महंत के साथ सारागांव स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर संभाग में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र का जादू नहीं चलेगा।