HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. केंद्र से सीएम केजरीवाल की अपील-ब्रिटेन से आने वाली फ्लाईट पर 31 जनवरी तक लगे पाबंदी

केंद्र से सीएम केजरीवाल की अपील-ब्रिटेन से आने वाली फ्लाईट पर 31 जनवरी तक लगे पाबंदी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इसको लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि ब्रिटेन से दिल्ली आने वाली फ्लाईट पर 31 जनवरी तक पाबंदी बढ़ा दी जाए। इससे उन्होंने आम लोगों की सेहत के लिए बेहद जरूरी बताया है।

पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हुई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रतिबंध हटाने और ब्रिटेन की उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है। ब्रिटेन में कोविड-19 की अत्यंत गंभीर स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार से आग्रह है कि वह फ्लाइट पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दे।

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि बड़ी मुश्किल से लोग कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रण में लाए हैं। ब्रिटेन में कोविड स्थिति गंभीर है। अब, प्रतिबंध हटाकर क्यों हमारे लोगों को जोखिम में डाल रहे हैं?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...