1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सीएम ममता बनर्जी ने बनाया ये प्लान

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सीएम ममता बनर्जी ने बनाया ये प्लान

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। विपक्षी दलों के नेताओं को भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्यौता दिया गया है। हालांकि, विपक्ष के नेता अभी असमंजस में पड़े हुए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। विपक्षी दलों के नेताओं को भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्यौता दिया गया है। हालांकि, विपक्ष के नेता अभी असमंजस में पड़े हुए हैं।

पढ़ें :- Bengal Teacher Recruitment Scam : चुनाव से पहले ममता सरकार हाईकोर्ट ​ने दिया बड़ा झटका, 23 हजार नौकरियां रद्द

कांग्रेस की तरफ से प्राणा प्रतिष्ठा में शामिल होने से इनकार कर दिया गया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने बड़ा दांच चला है। उन्होंने एलान किया कि वो 22 जनवरी का काली मंदिर जाएगी, जहां वो पूजा—अर्चना करने के बाद एक बड़ी रैली करेंगी, जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे।

टीएमसी प्रमुख ने कहा कि, वो मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा हर जगह जाएंगी। इस रैली में शामिल होने के लिए उन्होंने सभी धर्मों के लोगों का आह्वान किया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सभी ब्लॉक में टीएमसी के नेता रैली करेंगे। ये रैलियां दोपहर के बाद 3 बजे होंगी।

इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी के कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि, सभी पोलिंग बूथों पर कैंप लगाया जाएगा, जिसमें तीन से चार अधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां पर वे लोग अपना नम दे सकते हैं जो कि किसी जनहित की योजना से वंचित हैं। यह कार्यक्रम जोनो संजोग प्रोग्राम के तहत होगा।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे TMC कार्यकर्ता हिरासत में, केंद्रीय एजेंसियों का कर रहे थे विरोध

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...