HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ क्रिश्चियन और सेन्टीनियल इण्टर कालेज को शिक्षा माफियाओं से मुक्ति के लिए शिक्षक संघ का शान्ति मार्च, सौंपा ज्ञापन

लखनऊ क्रिश्चियन और सेन्टीनियल इण्टर कालेज को शिक्षा माफियाओं से मुक्ति के लिए शिक्षक संघ का शान्ति मार्च, सौंपा ज्ञापन

शिक्षा माफियाओं से लखनऊ क्रिश्चियन कालेज व सेन्टीनियल इण्टर कालेज मुक्त कराओ अभियान के पहले चरण मे गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शान्ति मार्च निकाला। संघ के प्रदेशीय मंत्री व जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र व जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवदी के नेतृत्व में लखनऊ क्रिश्चियन कालेज और सेन्टीनियल इण्टर कालेज के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों , जिला संगठन के पदाधिकारीयों, सक्रिय कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक स्थल से मण्डलायुक्त कार्यालय तक शान्ति मार्च किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । शिक्षा माफियाओं से लखनऊ क्रिश्चियन कालेज व सेन्टीनियल इण्टर कालेज मुक्त कराओ अभियान के पहले चरण मे गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शान्ति मार्च निकाला। संघ के प्रदेशीय मंत्री व जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र व जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवदी के नेतृत्व में लखनऊ क्रिश्चियन कालेज और सेन्टीनियल इण्टर कालेज के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों , जिला संगठन के पदाधिकारीयों, सक्रिय कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक स्थल से मण्डलायुक्त कार्यालय तक शान्ति मार्च किया। इसके बाद मण्डलायुक्त के उपलब्ध न होने के कारण उनके प्रतिनिधि अपर आयुक्त (प्रशासन) रण विजय यादव, ने ज्ञापन प्राप्त किया।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

ज्ञापन में लखनऊ क्रिश्चियन कालेज व सेन्टीनियल इण्टर कालेज के संचालन हेतु विधिक व्यवस्था लागू कराने, सेन्टीनियल इण्टर कालेज में जबरिया खोले गए मैथाडिस्ट चर्च स्कूल को बन्द कराने मण्डलायुक्त, लखनऊ द्वारा गठित जांच समिति की रिपार्ट पर प्रभावी कार्रवाई किये जानें, शिक्षा माफियाओं के विरुद्ध दर्ज सभी 06 प्रथम सूचना रिपोर्टां के आधार पर आरोपियों पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने, छात्रों से 3,000 रुपये की अवैध वसूली करने वाले, शासन द्वारा बर्खास्त फर्जी प्रधानाचार्य रोहित स्प्रिंग के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई किए जाने, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बकाया 14 प्रतिशत डीए सहित पूर्ण वेतन तथा जुलाई, 2021 की वेतन वृद्धि प्रदान किए जाने आदि मंगो पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई कराने की मांग की गई है।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के माफियाओं पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है, किन्तु राजधानी लखनऊ के माफियाओं के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज होने तथा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा एवं ग्रह विभाग के अधिकारीयों को ज्ञापन दिये जाने के बाद भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससें माफियाओं के हौंसले बुलन्द हैं। लखनऊ क्रिश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज में माफियागीरी और गुण्डागर्दी के द्वारा कब्जा जमाए हुए हैं। यहॅा तक कि सेन्टीनियल इण्टर कालेज के भवन में मैथाडिस्ट चर्च हाई स्कूल खोल दिया गया है।

शिक्षक नेताओं ने कहा कि अगर जिला संगठन की मागों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है। तो संघर्ष के अगले चरण में 10 मई, 2022 को पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा जिसमें गांधी प्रतिमा, हजरतगंज पर दीप प्रज्वालित कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा अपनी पीड़ा व्यक्त की जाएगी।

 

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...