HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सीएम योगी ने मीरजापुर को दिया कई ​विकास परियोजनाओं का तोहफा, कहा-एक तरफ विकास के कार्य, दूसरी तरफ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

सीएम योगी ने मीरजापुर को दिया कई ​विकास परियोजनाओं का तोहफा, कहा-एक तरफ विकास के कार्य, दूसरी तरफ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मीरजापुर में ₹765 करोड़ की 127 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1,500 से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए। साथ ही, मत्स्य आहार प्लांट की स्थापना हेतु चार करोड़ का अनुदान वितरित किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मीरजापुर में ₹765 करोड़ की 127 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1,500 से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए। साथ ही, मत्स्य आहार प्लांट की स्थापना हेतु चार करोड़ का अनुदान वितरित किया।

पढ़ें :- लखनऊ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा : मंडलायुक्त ने SDM और तहसीलदार के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश, भू-माफियाओं पर FIR

उन्होंने कहा कि, मीरजापुर के मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी प्रारंभ हो चुकी हैं। अब मीरजापुर में विश्वविद्यालय भी बनने जा रहा है, अगले सत्र में हम लोग यहां पठन-पाठन भी प्रारंभ करवाएंगे। इसके साथ ही कहा, जिस दिन ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत ‘हर घर नल’ की योजना पूरी तरह धरातल पर उतरेगी, इससे न केवल शुद्ध पेयजल की समस्या का समाधान होगा बल्कि शुद्ध पेयजल के कारण लोगों को अनेक प्रकार के रोगों से भी मुक्ति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, एक तरफ विकास के कार्य हैं, दूसरी तरफ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है। आज जो कार्यक्रम हो रहे हैं यह विकास, जन कल्याण, गरीब कल्याण और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बनाने वाले भी हैं। साथ ही कहा, 02 करोड़ युवा जब टैबलेट/स्मार्टफोन के माध्यम से तकनीकी रूप से दक्ष होकर इसका लाभ देश को देंगे, तो भारत 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की दिशा में अग्रसर होगा।

साथ ही कहा, जो भी युवा स्वयं का स्टार्टअप स्थापित करना चाहते हैं, वो अभी से अपना नामांकन प्रारंभ कराएं। हम अगले कुछ वर्षों के अंदर 10 लाख युवाओं को पहले चरण में ₹5 लाख और दूसरे चरण में ₹10 लाख ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।

 

पढ़ें :- सहायक आचार्य पद की लिखित परीक्षा 16-17 अप्रैल को, दो पालियों में 6 जनपदों के 52 केंद्रों पर होगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...