1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूक्रेन से लौटे छात्रों से सीएम योगी ने की मुलाकात,कहा-संकट के समय हमें धैर्य रखना चाहिए

यूक्रेन से लौटे छात्रों से सीएम योगी ने की मुलाकात,कहा-संकट के समय हमें धैर्य रखना चाहिए

यूक्रेन से लौटे करीब 50 छात्रों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मुलाकात की। यूक्रेन में भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हजारों भारतीय छात्र वापस आ चुके हैं। वहीं, अब भी भारतीय छात्रों को लाने के लिए अभियान जारी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। यूक्रेन से लौटे करीब 50 छात्रों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मुलाकात की। यूक्रेन में भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हजारों भारतीय छात्र वापस आ चुके हैं। वहीं, अब भी भारतीय छात्रों (Indian students) को लाने के लिए अभियान जारी है।

पढ़ें :- भारत की यात्रा टालकर चीन पहुंचे एलन मस्क; जानें क्या रही टेस्ला के CEO की मजबूरियां

वहीं, इस अभियान के तहत यूपी के करीब 550 छात्र वापस आए हैं। इनमें से 50 छात्रों से आज सीएम योगी (Cm Yogi) ने मुलाकात की है। साथ ही छात्रों से वहां के हालात के बारे में जानकारी ली। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के आवास पर मुलाकात हुई। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

वहीं, भारतीय वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान रविवार सुबह यूक्रेन में फंसे 210 नागरिकों को लेकर वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर पहुंचा। वायु सेना का यह एयरबेस यूपी के गाजियाबाद में स्थित है। बता दें कि, यूक्रेन में फंसे ज्यादातर छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। अभी भी वहां पर छात्र फंसे हुए हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें छात्र भारतीय सरकार से मदद मांग रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...