HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रचंड जीत के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

प्रचंड जीत के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। चार दिवसीय यात्रा पर गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गुरुवार की शाम पाण्डेयहाता से होलिका दहन शोभायात्रा निकाली जाएगी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

गोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। चार दिवसीय यात्रा पर गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गुरुवार की शाम पाण्डेयहाता से होलिका दहन शोभायात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले वह गुलरिहा की होलिका दहन शोभायात्रा का भी शुभारंभ करेंगे। शुक्रवार को भी सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में ही रहेंगे।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

होलिका का मुहूर्त रात एक बजे के बाद होने के कारण यहां 18 को होली नहीं मनेगी। शनिवार 19 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर के मेला ग्राउंड पर जली होलिका की राख उड़ाकर घंटा घर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे। उसके बाद अपराह्न चार बजे गोरखनाथ मंदिर में होली उत्सव में शामिल होंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा की प्रचंड विजय का उल्लास भी शोभायात्रा में दिखेगा। कार्यक्रम में हियुवा महानगर द्वारा उनका भव्य स्वागत भी किया जाएगा। अपराह्न चार बजे पाण्डेयहाता चौराहे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। सीएम योगी श्रद्धालुओं के साथ फूलों से होली भी खेलेंगे। यात्रा में भक्त प्रह्लाद, देवी होलिका एवं अन्य देवी-देवताओं की झांकियां और बैंड भी शामिल होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...