HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बहराइच में भेड़िया प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे सीएम योगी: पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, वन विभाग की टीम को दिए कई निर्देश

बहराइच में भेड़िया प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे सीएम योगी: पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, वन विभाग की टीम को दिए कई निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच दौरे पर पहुंचे। उन्होंने मानव-वन्यजीव संघर्ष में भेड़ियों के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और घायलों का हालचाल जाना। इसके साथ ही हवाई सर्वेक्षण भी किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच दौरे पर पहुंचे। उन्होंने मानव-वन्यजीव संघर्ष में भेड़ियों के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और घायलों का हालचाल जाना। इसके साथ ही हवाई सर्वेक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने सहायता राशि, घायलों को लगाए जाने वाले इंजेक्शन, पीड़ित परिवारों के स्वास्थ्य और बच्चों की पढ़ाई आदि की भी जानकारी ली।

पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा

उन्होंने कहा, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने बेहतर समन्वय से इस परिस्थिति का सामना किया और आम जनमानस के मन में एक विश्वास उत्पन्न किया है। जब तक यह पूरा क्षेत्र वन्यजीवों के खतरे से मुक्त नहीं हो जाता है, वन विभाग की टीम इस क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा हेतु पूरी सतर्कता व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने मानव वन्य जीव संघर्ष को आपदा की श्रेणी में रखा है। जनहानि पर पीड़ित परिवार को तत्काल पांच लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराते हैं। जंगली जानवरों के हमले में घायलों के लिए एंटी रैबीज वैनम उपलब्ध कराई गई है। सीएम योगी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा के लिए यहां वन विभाग की 165 लोगों की 25 टीम तैनात है। 4 थर्मल ड्रोन लगाए गए हैं। पहली प्राथमिकता भेड़िए को रेस्क्यू करने की है। यदि उसकी हिंसक गतिविधियां बढ़ीं या उसने जनहानि का प्रयास किया तो उसे शूट करने के भी आदेश दिए गए हैं। यह अंतिम विकल्प है, इससे पहले अन्य विकल्पों पर भी कार्य किया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...