HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi यूपी के पहले डाटा सेंटर ‘योट्टा डी-1’ का आज करेंगे लोकार्पण

CM Yogi यूपी के पहले डाटा सेंटर ‘योट्टा डी-1’ का आज करेंगे लोकार्पण

यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सोमवार को नोएडा में राज्य के पहले डाटा सेंटर (Data Center) ‘योट्टा डी-1’ (Yotta D-1) का लोकार्पण करेंगे। राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि योगी आज शाम नाेएडा में बने राज्य के पहले डाटा सेंटर (Data Center) ‘योट्टा डी-1’ (Yotta D-1) का लोकार्पण करेंगे। यह सेंटर 20 महीने में बनकर तैयार हुआ है। इसे हीरानंदानी समूह  (Hiranandani Group) ने विकसित किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नोएडा। यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सोमवार को नोएडा में राज्य के पहले डाटा सेंटर (Data Center) ‘योट्टा डी-1’ (Yotta D-1) का लोकार्पण करेंगे। राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि योगी आज शाम नाेएडा में बने राज्य के पहले डाटा सेंटर (Data Center) ‘योट्टा डी-1’ (Yotta D-1) का लोकार्पण करेंगे। यह सेंटर 20 महीने में बनकर तैयार हुआ है। इसे हीरानंदानी समूह  (Hiranandani Group) ने विकसित किया है।

पढ़ें :- IND vs IRE 1st ODI: आज राजकोट में भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा पहला वनडे; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

इस परियोजना का शिलान्यास दिसंबर 2020 में हुआ था। मार्च 2021 से डाटा सेंटर (Data Center) का निर्माणकार्य शुरू हुआ और 20 महीने के बाद आज 31 अक्टूबर को इसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Chief Minister Yogi Adityanath) लोकार्पण करेंगे।

लगभग तीन लाख वर्ग फिट क्षेत्र में बने ‘योट्टा डी-1’ (Yotta D-1) के निर्माण की कुल लागत 05 हजार करोड़ रुपये आयी है। इसकी पहली बिल्डिंग की क्षमता 5000 सर्वर रैक की है। ‘योट्टा डी-1’ (Yotta D-1) डाटा सेंटर में कुल 06 बिल्डिंग बनेंगी, जिसमें 30 हजार सर्वर रैक की क्षमता होगी। ‘योट्टा डी-1’ (Yotta D-1) में 28.8 मेगावाट आईटी पावर की सुविधा है। जिससे तकरीबन 48 घंटे का आईटी पावर बैकअप (IT Power Backup) मिल सकेगा। इतना ही नहीं ‘योट्टा डी-1’ (Yotta D-1) में करीब 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...