कोरोना संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दौरे कर रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने अपने गृह जनपद गोरखपुर का दौरा किया। वहीं आज सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर हैं। वह करीब 2 बजकर 30 मिनट पर रामनगरी पहुंचेंगे। सीएम योगी विकास भवन में कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे।
अयोध्या: कोरोना संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दौरे कर रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने अपने गृह जनपद गोरखपुर का दौरा किया। वहीं आज सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर हैं। वह करीब 2 बजकर 30 मिनट पर रामनगरी पहुंचेंगे। सीएम योगी विकास भवन में कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद सीएम कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करें। इसके अलावा सीएम मसौधा पीएचसी और गद्दोपुर गांव का भी निरीक्षण कर सकते हैं। दोपहर बाद करीब 3.45 पर सीएम योगी आदित्यनाथ वापस लौंटेगे।
मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रभावित अंतरराष्ट्रीय बोइंग कंपनी गोरखपुर में 250 बेड का एक ICU अस्पताल बनाने जा रही है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोइंग कंपनी द्वारा प्रस्तावित ICU अस्पताल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी संसाधनों के साथ साथ विभिन्न कॉर्पोरेट व मल्टी नेश्नल कंपनियों के सहयोग से प्रदेश में चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार की ओर यह एक बहुत बड़ा क़दम है।
कोरोना के विरुद्ध प्रत्येक स्तर पर आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु पूरी ऊर्जा और संवेदनशीलता के साथ प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।
उसी क्रम में आज जनपद गोरखपुर में 'कोविड हेल्प डेस्क' एवं कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया।
पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन
मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे। pic.twitter.com/v3wZrQNN7M
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2021
अंतरराष्ट्रीय कंपनी जो जहाज़ बनाती है, उसके द्वारा 250 बैंड का एक ICU अस्पताल गोरखपुर में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की और इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। जिसके माध्यम से पूरे जिले में करोना से प्रभावित मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।