HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी का बड़ा ऐलानः इसी महीने से शुरू होगा कोविड वैक्सीनेशन, जानिए तारीख..

सीएम योगी का बड़ा ऐलानः इसी महीने से शुरू होगा कोविड वैक्सीनेशन, जानिए तारीख..

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवान को कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने गोरखपुर से ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। दरअसल, सीएम योगी गोरखपुर में अधिवक्ताओं के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

पढ़ें :- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने झारखंड की अभ्रक खदानों को ‘बाल श्रम मुक्त’ घोषित किया

इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने गोरखपुर में ने वकीलों के बीच एलान किया है कि प्रदेश में मकर संक्रांति (खिचड़ी) से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। प्रदेश के छह जिलों में इसका ट्रायल भी शुरु हो गया है। आज लखनऊ में पांच चिकित्सा संस्थानों में ड्राई रन शुरू कर दिया गया है।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब किसी महामारी से लड़ते हैं तब सरकारें सिर्फ नेतृत्व करती हैं। लेकिन सफलता जन सहयोग और सभी संस्थाओं से साझा प्रयास से मिलती है। भारत के प्रयासों की डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना की रोकथाम में भी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा।

 

पढ़ें :- सीएम योगी ने बस्ती मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...