लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब बुधवार को एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद खीरी पहुंची। उन्होंने स्थलीय भ्रमण कर जिले के ग्रामीण क्षेत्र ब्लॉक लखीमपुर, नकहा, फूलबेहड़ में क्रियान्वित विकास कार्यक्रमों की पड़ताल की। उनके जनपद आगमन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
लखीमपुर खीरी। लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब बुधवार को एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद खीरी पहुंची। उन्होंने स्थलीय भ्रमण कर जिले के ग्रामीण क्षेत्र ब्लॉक लखीमपुर, नकहा, फूलबेहड़ में क्रियान्वित विकास कार्यक्रमों की पड़ताल की। उनके जनपद आगमन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
कमिश्नर ने नगर निकाय ओयल के मतदान केंद्र में देखी व्यवस्थाएं
कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर पंचायत ओयल के मतदान केंद्र कन्या जूनियर हाई स्कूल में बनाए गए चार बूथों (बूथ संख्या 02, 04, 05 एवं 08 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। उन्होंने मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की पड़ताल की, बूथों पर सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल मिली। उन्होंने मौजूद सुपरवाइजर, बीएलओ से बूथवार मतदाताओं की संख्या एवं नए मतदाताओं की संख्या जानी। साथ ही विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का हालचाल/पढ़ाई के बारे में चर्चा की, संबंधित को निर्देश दिया कि स्कूल में फर्नीचर, शौचालय की नियमित सफाई हो और बच्चे ड्रेस और शूज के साथ विद्यालय नियमित आए। इस मौके पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, एसडीएम श्रद्धा सिंह, तहसीलदार सदर, ईओ ओयल मौजूद रहे।
कमिश्नर ने देखी एफडीआर तकनीक सड़क, दिए निर्देश
आयुक्त ने एफडीआर तकनीकी से बन रही ओयल-बेहजम मार्ग का निरीक्षण किया। नोडल के पूछने पर एक्सईएन (आरईएस) फुरकान अली ने बताया कि कुल 157.34 करोड़ की लागत के एफडीआर तकनीकी के जिले मे 15 प्रोजेक्ट हैं, जिनकी कुल लंबाई 153.57 किमी है। इस तकनीकी से सामान्य सड़क निर्माण की तुलना में लागत काफी कम है। इनमें से 03 मार्गों पर एफडीआर का कार्य पूर्ण है। बीसी लेयर पड़ना शेष है। शेष 11 मार्गों पर ट्रायल पैच का कार्य पूर्ण है। मार्गों पर पुलिया, मिट्टी आदि का कार्य प्रगति पर है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि इन कार्यस्थलो पर आईटीआई व पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षणार्थियों को एजुकेशनल ट्रेनिंग के लिए विजिट कराए। निर्देश दिए कि सभी प्रोजेक्ट पर समयबद्धता, गुणवत्तापरक कार्य पूर्ण कराए। कार्य स्थलों पर इस तकनीकी से संबंधित जन सामान्य की जानकारी हेतु बोर्ड लगवाए जाएं।