कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार पर अमेरिका के साथ ड्रोन डील में घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राफेल सौदे में जो हुआ, वही अमेरिका के साथ प्रीडेटर ड्रोन सौदे में दोहराया जा रहा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आपने पहले 'रुस्तम' और 'घातक' ड्रोन डेवलपमेंट के लिए DRDO को 1786 करोड़ रुपए दिए, फिर अमेरिका को भी 25 हजार करोड़ दे आए।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार पर अमेरिका के साथ ड्रोन डील में घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राफेल सौदे में जो हुआ, वही अमेरिका के साथ प्रीडेटर ड्रोन सौदे में दोहराया जा रहा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आपने पहले ‘रुस्तम’ और ‘घातक’ ड्रोन डेवलपमेंट के लिए DRDO को 1786 करोड़ रुपए दिए, फिर अमेरिका को भी 25 हजार करोड़ दे आए। जबकि अमेरिका के ये ड्रोन आउटडेटेड टेक्नोलॉजी वाले हैं और बिना ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे। यानी आप कबाड़ भी सस्ते के बजाए महंगे दाम पर खरीद रहे हैं।
LIVE: Congress party briefing by Shri @Pawankhera at AICC HQ. https://t.co/yJ4HOsoAwM
— Congress (@INCIndia) June 28, 2023
पवन खेड़ा ने कहा कि कभी इतना महंगा डिनर किया है, जिसमें देश को 25 हजार करोड़ देने पड़ जाएं। उन्होंने कहा कि एक फिल्म बनी थी- “हम आपके हैं कौन”। अब एक नई फिल्म बन रही है- “हम आपके हैं ड्रोन”, जिसके हीरो हैं नरेंद्र मोदी। आखिर कौन हैं वो ड्रोनाचार्य, जो इस फिल्म का निर्देशन कर रहा है?
पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे सवाल:
– ड्रोन सौदे को मंजूरी देने के लिए Cabinet Committee on Security (CCS) की बैठक क्यों नहीं हुई?
– भारत दूसरे देशों की तुलना में ड्रोन के लिए ज्यादा कीमत क्यों चुका रहा है?
– जब वायुसेना को इन ड्रोन की आसमान छूती कीमतों पर आपत्ति थी, तो डील करने की इतनी जल्दी क्या थी? जबकि वायुसेना ने सिर्फ 18 ड्रोन की मांग की थी और उन्हें 31 ड्रोन दिए जा रहे हैं।
– रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का क्या हुआ?
– हम केवल 8-9% टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर सहमत क्यों हैं?
– जनरल एटॉमिक्स के CEO के मौजूदा सत्ताधीशों और प्रभावशाली हस्तियों से क्या संबंध है?
पवन खेड़ा ने कहा कि दूसरे देश उन्हीं ड्रोनों को चार गुना से भी कम कीमत पर खरीद रहे हैं, लेकिन भारत 31 प्रीडेटर ड्रोन तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 25,000 करोड़ रुपये में खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि हम 880 करोड़ रुपये में एक ड्रोन खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के महंगे शौक देश को महंगे पड़ रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने सीसीएस (Cabinet Committee on Security) की बैठक किए बिना ही अपना महंगा शौक पूरा किया। देश में क्या चल रहा है ये आप (PM Modi) नड्डा से पूछते हैं। और जब हिंदुस्तान का पैसा आप विदेशों में देकर आ रहे हैं तो आपको ये तक नहीं पता कि पूरी दुनिया यह ड्रोन कितने में खरीद रही है?