1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Congress President Election: कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने किया नामांकन

Congress President Election: कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने किया नामांकन

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन का आज आखिरी दिन था। ऐसे में आज इन नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में अब सीधा मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन का आज आखिरी दिन था। ऐसे में आज इन नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में अब सीधा मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा। कई वरिष्ठ नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना समर्थन दिया है, जिसमें अशोक गहलोत और दिग्विजय सिंह का भी नाम शामिल है।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद शशि थरूर ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मेरे पास कांग्रेस के लिए एक विजन है जिसे मैं सभी प्रतिनिधियों को भेजूंगा, हम उनका समर्थन लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाज बनने के लिए मौजूद हूं।

खड़गे के समर्थन में G23 आया
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिाकार्जुन खडगे ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इसको लेकर उनके समर्थन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आ अए हैं, जिसमें मनीष तिवारी और आनंद शर्मा ने भी उनका समर्थन किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...