देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी की जेब पर भार बढ़ता जा रहा है। डीजल—पेट्रोल के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को भी डीजल—पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, अब इसको लेकर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करेगी। कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल के बीच देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाएगी।
नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी की जेब पर भार बढ़ता जा रहा है। डीजल-पेट्रोल के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को भी डीजल—पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, अब इसको लेकर कांग्रेस (Congress) मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करेगी। कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल के बीच देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई मुक्त भारत अभियान (inflation free india campaign) चलाएगी।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी द्वारा पैदा की गई ये महंगाई केवल अमीरों को फायदा पहुंचाती है और बाकी सबको कुचल देती है। एक तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ जनता की कमाई घटती जा रही है। इसके कारण जनता को काफी परेशानी हो रही है। देश की जनता को तिल तिल कर तड़पाने का काम सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर महासचिव और प्रभारियों ने बैठक की है। इस बैठक में फैसला किया गया कि महंगाई मुक्त भारत अभियान तीन चरणों मे चलाया जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार कांगल हुए अपने खजाने को भरने का काम शुरू कर दिया है। देश में लगातार बढ़ती महंगाई और तेल की कीमतों के खिलाफ राहुल और प्रियंका गांधी देशव्यापी प्रदर्शन में शामिल होंगे।