1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी उपचुनाव में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का करेगी समर्थन, इस चुनाव में BJP को देनी है कड़ी शिकस्त : अविनाश पांडे

यूपी उपचुनाव में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का करेगी समर्थन, इस चुनाव में BJP को देनी है कड़ी शिकस्त : अविनाश पांडे

यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, उत्तर प्रदेश में 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन आज का समय अपने संगठन या पार्टी को बचाने का नहीं है, ये समय संविधान और भाईचारे की रक्षा करने का है। इसे ध्यान में रखकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। हम INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों की विजय के लिए प्रयासरत रहेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP by-election: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी, जबकि वो इंडिया गठबंधन की साथी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। बीते कई दिनों से इस बात की अटकलें लग रहीं थीं कि कांग्रेस यपूी उपचुनाव की दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि, बुधवार देर रात अखिलेश यादव ने कहा, ‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे।

पढ़ें :- IND vs NZ Final ODI Live : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, जानें- कब, कहां देख पाएंगे तीसरा वनडे

वहीं, अब यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, उत्तर प्रदेश में 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन आज का समय अपने संगठन या पार्टी को बचाने का नहीं है, ये समय संविधान और भाईचारे की रक्षा करने का है। इसे ध्यान में रखकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। हम INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों की विजय के लिए प्रयासरत रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा, पिछले दिनों UPCC के नेतृत्व में सभी 10 विधानसभाओं में ‘संविधान बचाओ संकल्प सम्मलेन’ का आयोजन किया गया। अगर आज BJP को नहीं रोका गया, तो आने वाले समय में संविधान, भाई-चारा, आपसी सौहार्द कमजोर हो जाएगा। यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि इन चुनावों में BJP को कड़ी शिकस्त देनी है, ताकि आने वाले 2027 के चुनावों में सकारात्मक प्रभाव हो। यूपी में INDIA गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को हमारे कार्यकर्ताओं का सहयोग मिलेगा और उनकी जीत सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।

 

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...