HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Conjunctivitis infection: बारिश के मौसम में बढ़ जाते हैं कंजंक्टिवाइटिस के मामले, इस तरह करें बचाव

Conjunctivitis infection: बारिश के मौसम में बढ़ जाते हैं कंजंक्टिवाइटिस के मामले, इस तरह करें बचाव

बारिश के मौसम में कंजंक्टिवाइटिस संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इस मौसम में कंजंक्टिवाइटिस यानी पिंक आइस बेहद आम समस्या होती है। यह वायरस और बैक्टीरिया या एलर्जी की वजह से हो सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Conjunctivitis infection: बारिश के मौसम में कंजंक्टिवाइटिस संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इस मौसम में कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) यानी पिंक आइस बेहद आम समस्या होती है। यह वायरस और बैक्टीरिया या एलर्जी की वजह से हो सकता है।

पढ़ें :- आंखो पर लगे मोटे चश्मे को हटाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, बढ़ जाएगी रोशनी

इसमें आंखें लाल हो जाती हैं, खुजली होती है और आंखों से पानी निकलता रहता है.मानसून के दौरान, आंखों में इंफेक्शन का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. बारिश का पानी गंदा हो सकता है, जिसमें बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं।

नमी का बढ़ना भी आंखों में इंफेक्शन का कारण बन सकता है। इसीलिए बरसात के मौसम में अपनी आंखों का खास ख्याल रखना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं कुछ आसान उपाय जिसे फॉलो करके आप कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis)  से बच सकते हैं।

यह सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। आंखों को छूने से पहले और बाद में हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक जरुर धुलें।
हाथों पर बैक्टीरिया और वायरस मौजूद हो सकते हैं, जो आंखों में जाकर इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं।

इसलिए, बार बार आंखों को छूने से बचें। अगर आंखो में खुजली हो रही है, तो ठंडे से कपड़े से आंखों के आसपास सिकाई करें। ध्यान रहे किसी का भी तौलिया, रुमाल, आई मेकअप और चश्मा जैसे सामान दूसरों के साथ शेयर न करें। इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

पढ़ें :- कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की आंखो का कॉर्निया हुआ डैमेज, लेंस के अधिक इस्तेमाल से होती हैं ये दिक्कतें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...