रामनवमी के मौके पर आ रही देश के कई कोनों में हुई दो समुदायों के बीच हिंसा की खबरों के बीच कथक डांसर और आध्यात्मिक गुरु पुलकित मिश्रा का विवादित बयान सामने आया है।
गाजियाबाद। रामनवमी के मौके पर आ रही देश के कई कोनों में हुई दो समुदायों के बीच हिंसा की खबरों के बीच कथक डांसर और आध्यात्मिक गुरु पुलकित मिश्रा का विवादित बयान सामने आया है। एक सोशल मीडिया पर कल से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलकित बयान देते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में पुलकित महाराज एक धर्म के लोगों के तेज आवाज में पूजा-अर्चना को लेकर विवादित टिप्पणी करने के साथ ही उन्हें हिंदू धर्म में शामिल होने का प्रस्ताव दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि महमूद गजनवी अभी मरा नहीं बल्कि इनमें से ही एक है।पुलकित महाराज का यह वीडियो समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हेंडल से भी शेयर किया गया है। इस विडियो में वह हिंदुओं से भी आतंकवादी बनने की अपील करते सुने जा सकते हैं।
देश के भगवाधारी (फर्जी) इन बाबाओं ,मठाधीशों से सावधान रहे जनता ,
ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण करके सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं आप स्वयं सुनिए ,
बेरोजगारी ,महंगाई ,अशिक्षा और स्वास्थ्य व सड़क से ध्यान हटाने के लिए ये सब बयानबाजियां भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही हैं👇 pic.twitter.com/gNznsEfslE
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
— SamajwadiPartyMedia (@MediaCellSP) April 11, 2022