HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. COVID-19: देश में कोरोना के केस फिर 40 हजार पार,जाने संक्रमण की स्थिति

COVID-19: देश में कोरोना के केस फिर 40 हजार पार,जाने संक्रमण की स्थिति

देश् में कोरोना के घातक वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है लेकिन अभी भी वायरस संक्रमण की दर में उतार चढ़ाव बना हुआ है। हर दिन आंकड़ों में उलटफेर से राहत के साथ चिंता भी बढ़ी हुई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश् में कोरोना के घातक वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है लेकिन अभी भी वायरस संक्रमण की दर में उतार चढ़ाव बना हुआ है। हर दिन आंकड़ों में उलटफेर से राहत के साथ चिंता भी बढ़ी हुई है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,806 नए कोरोना केस आए और 581 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 39,130 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2095 एक्टिव केस बढ़ गए।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देश में 118 दिनों के बाद सबसे कम 31,443 केस दर्ज किए गए थे। लेकिन इसके अगले दिन यानी बुधवार को देश में कोरोना केस बढ़कर 38,792 दर्ज किए गए। नए केसों के बाद देश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,09,87,880 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में मौतों की संख्या में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 581 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, जो 5 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं। 5 अप्रैल को देश में 446 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। इससे पहले बुधवार को भारत में इस वायरस से 624 लोगों की मौतें हुईं। देश में अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,11,989 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 14 जुलाई तक देशभर में 39 करोड़ 13 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 34 लाख 97 हजार टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 43 करोड़ 80 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

पढ़ें :- "गब्बर सिंह टैक्स" कहें या "गृहस्थी सत्यानाश टैक्स"....कांग्रेस अध्यक्ष ने GST को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...