उत्तर प्रदेश में लागू रात्रि कोरोना कर्फ्यू को अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। रात्रि कोरोना कर्फ्यू के समाप्त होने के बाद अब दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है। अब दुकाने रात में भी खुल सकेंगी।
Corona Curfew in UP: उत्तर प्रदेश में लागू रात्रि कोरोना कर्फ्यू को अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। रात्रि कोरोना कर्फ्यू के समाप्त होने के बाद अब दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है। अब दुकाने रात में भी खुल सकेंगी।
शनिवार दोपहर ये आदेश जारी किया गया है। बता दें कि, अभी रात में 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू जारी था। जिससे दुकानें और रेस्टोरेंट 11 बजे तक बंद हो जाते थे। लेकिन अब इनको बड़ी राहत मिली है।
कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही कमी को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है। बता दें कि, लखनऊ शहर में संक्रमण कम होने से स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम की तादात भी आधी करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। वहां से मुहर लगते ही टीम घटा दी जाएगी।