HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना महामारी 20 से 25 अप्रैल के बीच पीक पर होगी, जानें कब मिलेगी राहत?

कोरोना महामारी 20 से 25 अप्रैल के बीच पीक पर होगी, जानें कब मिलेगी राहत?

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बीच थोड़ा परेशान करने वाली खबर आ रहीं हैं। कोरोना पर नजर रख रहे विशेषज्ञों का दावा है कि अगले कुछ दिनों में कोरोना पीक पर होगा। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने जहां कोरोना महामारी को अगले चार हफ्तों को बेहद अहम बताया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बीच थोड़ा परेशान करने वाली खबर आ रहीं हैं। कोरोना पर नजर रख रहे विशेषज्ञों का दावा है कि अगले कुछ दिनों में कोरोना पीक पर होगा। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने जहां कोरोना महामारी को अगले चार हफ्तों को बेहद अहम बताया है। तो वहीं आईआईटी कानपुर की टीम ने गणितीय मॉडल के आधार पर कहा है कि देश में कोरोना की लहर 20 से 25 अप्रैल के बीच अपनी ऊंचाई पर होगी।

पढ़ें :- महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे...चुनाव परिणाम आने के बाद बोले राहुल गांधी

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने बताया​ कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्‍यादा खतरनाक दिखाई पड़ रही है। 15 अप्रैल यानि कल कोरोना के केस ने दो लाख के आंकड़े को छू लिया है। अभी भी संकट कम नहीं हुआ है। हमारी टीम ने जो गणितीय मॉडल से कोरोना पर नजर रखी है। उसके मुताबिक 20 से 25 अप्रैल के बीच यह आंकड़ा दो लाख तक पहुंचना चाहिए था। हालांकि हालात काफी बदल चुके हैं। पीक वैल्यू बदलती जा रही है। हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि 20 से 25 अप्रैल के बीच कोरोना पीक पर होगा। इसके बाद थोड़ी राहत मिलने लगेगी।

अग्रवाल ने बताया कि 25 अप्रैल के बाद कोरोना से राहत मिलना शुरू हो जाएगी और एक्टिव केस कम होने लगेंगे। उन्‍होंने कहा कि मई के अंत तक स्थिति बेहतर होने लगेगी। प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि सभी राज्‍यों में एक सामान्‍य स्थिति ही दिखाई देगी। जहां कोरोना के केस सबसे ज्‍यादा हैं, वहां भी मई के अंत तक हालात सामान्‍य होने लगेंगे। मौजूदा लहर पिछली लहर से इस मायने में अलग है कि रोजाना दर्ज की जा रही मौतें इस बार संक्रमण की दर के मुकाबले कम है। वैक्‍सीन आ जाने के बाद लोगों ने लापरवाही बरती, जिसके कारण ही कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हुआ।

इस बार संक्रमण के मुकाबले कम है मौत का आंकड़ा

प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि इस बार मौत का आंकड़ा कम होने से थोड़ी राहत जरूर मिली है। पिछली बार जब देश में एक लाख कोरोना केस हुए थे तभी मौत का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंचने लगा था। इस बार दो लाख केस होने पर भी मौत का आंकड़ा एक हजार तक नहीं पहुंचा है। मॉडल के मुताबिक संक्रमण की पहुंच बीते दो माह में 30 फीसदी तक बढ़ी है।

पढ़ें :- प्रशांत किशोर के जनसुराज पार्टी की निकल गई ‘हवा’, बिहार उपचुनाव में उतरे थे 'एटम बम' फोड़ने, निकले 'सुतली बम'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...