आप सभी को बता दें कि रेयान स्टीफन बीते दिनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था। ऐसे में अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह काफी लंबे समय तक करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स से भी जुड़े थे।
नई दिल्ली: फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रेयान स्टीफन का निधन हो गया है।हाल ही में मिली जानकारी के तहत वह कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे और अब वह इस संक्रमण से जंग हार गए हैं। इस खबर के आते ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
आप सभी को बता दें कि रेयान स्टीफन बीते दिनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था। ऐसे में अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह काफी लंबे समय तक करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स से भी जुड़े थे।
आपको बता दें, उन्होंने बीते दिनों ही कियारा आडवानी स्टारर ‘इंदु की जवानी’ और काजोल, नेहा धूपिया और श्रुति हासन की शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ को प्रोड्यूस किया था। इन दोनों के चलते ही वह सुर्खियों में भी थे। आपको बता दें कि रेयान स्टीफन के निधन की जानकारी मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ के राइटर और प्रोड्यूसर सुपर्ण एस वर्मा ने दी है। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने रेयान स्टीफन के निधन की जानकारी दी है।
Life is cruel! But you were kind! @ryanmstephen thank you for your compassion in a ruthless world. I’m glad we undertook a journey on a few stories, the joy in writing them was because of you. You leave behind so many who loved you. Cook up a storm my friend. God bless you ❤️ pic.twitter.com/rLkhqciR40
— Suparn S Varma (@Suparn) May 29, 2021
पढ़ें :- Bigg Boss 18 शो में में होगी इन दो लोगो की वाइल्ड कार्ड एंट्री
उन्होंने लिखा है- ‘जीवन क्रूर है। लेकिन आप दयालु थे रेयान स्टीफन। एक निर्दयी दुनिया में आपकी करुणा के लिए धन्यवाद। मुझे खुशी है कि हमने कुछ कहानियों पर एक काम किया, उन्हें लिखने का आनंद आपकी वजह से था। आप अपने पीछे बहुत से लोग छोड़ जाते हैं जो आपसे प्यार करते हैं। भगवान आपका भला करे।’
वहीँ उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मनोज बाजपेयी ने भी रेयान स्टीफन को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा हैं- ‘यह हम सभी के लिए बहुत ही चौंकाने वाला है, जो इस कोमल आत्मा को जानते हैं। यह वास्तव में सच नहीं हो सकता। मुझे तुम्हारी याद आएगी मेरे दोस्त रेयान।’