देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती शुरू हो गयी है। इसको देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती शुरू हो गयी है। इसको देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
नाइट कर्फ्यू के तहत रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों को घर से निकलने पर मनाही होगी। बता दें कि, देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। इसके बाद दूसरे अन्य राज्य हैं। दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
वहीं, इससे पहले दिल्ली समेत पूरे देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने टीकाकरण की शर्तों में छूट देने की मांग पीएम नरेंद्र मोदी से की थी। इस बारे में सीएम ने सोमवार पीएम मोदी को पत्र लिखा था। इसमें गुजारिश की गई है कि टीकाकरण की उम्र सीमा की बंदिश हटाई जाए।