HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : राहुल गांधी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, सावरकर पर विवादित बयान देने के मामले में अदालत ने खारिज की याचिका

UP News : राहुल गांधी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, सावरकर पर विवादित बयान देने के मामले में अदालत ने खारिज की याचिका

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने सावरकर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को राहत देने से इनकार कर दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने याचिका दाखिल करते हुए निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उनको समन जारी कर जुर्माना लगाया गया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने सावरकर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को राहत देने से इनकार कर दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने याचिका दाखिल करते हुए निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उनको समन जारी कर जुर्माना लगाया गया था। न्यायालय ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि उनके पास सत्र अदालत के समक्ष पुनरीक्षण याचिका दाखिल करने का विकल्प है, इसलिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 482 के तहत उनकी वर्तमान याचिका पर सुनवाई नहीं की जा सकती।

पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राहुल गांधी बोले-हर एक्शन पर सरकार के साथ

वीर सावरकर (Veer Savarkar) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में हाजिरी माफी की अर्जी लगाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर दो सौ रुपये का हर्जाना लगाया गया था। गौरतलब है कि वादी नृपेंद्र पांडेय ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 17 नवंबर 2022 को भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान वैमनस्यता पैदा करने के लिए महाराष्ट्र के अकोला में सार्वजनिक मंच से वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। इतना ही नहीं, राहुल ने देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। अर्जी में यह भी कहा गया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीर सावरकर (Veer Savarkar)  को अंग्रेजों का पेंशनर समेत अन्य कई अपमानजनक बातें कहीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...