HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3.  कोरोना संक्रमण: चौबीस घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए केस, वायरस की गति तेज

 कोरोना संक्रमण: चौबीस घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए केस, वायरस की गति तेज

देश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। संक्रमण की गति इतनी तेज है कि आंकड़ा अब दो लाख तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 200,739 नए कोरोना केस आए और 1038 लोगों की जान चली गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। संक्रमण की गति इतनी तेज है कि आंकड़ा अब दो लाख तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 200,739 नए कोरोना केस आए और 1038 लोगों की जान चली गई है। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है।हालांकि 93,528 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को 184,372 नए केस आए थे। पिछले साल 2 अक्टूबर के बाद से बीते दिन देश में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है।

पढ़ें :- Waqf Bill 2024 Introduced : वक्फ बोर्ड जमीन पर बनाया जाए अस्पताल और कॉलेज, धर्म गुरु ने पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नए मामले सामने आए और 278 लोगों की मौत हो गई। पूरे महाराष्ट्र में 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लागू हो गया। नए मामलों के सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35,78,160 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,952 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।

बता दें देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी। 14 अप्रैल तक देशभर में 11 करोड़ 44 लाख 93 हजार 238 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 33 लाख 13 हजार 848 टीके लगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...