Corona New Variant: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। देश में तेजी से ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर में 10 और नए मामले सामने आए हैं।
Corona New Variant: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। देश में तेजी से ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर में 10 और नए मामले सामने आए हैं।
इससे पहले भी वहां पर ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मरीज मिले थे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो हवाई अड्डे पर लगभग 30 हजार यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से दस लोग ओमिक्रोन पाजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि, इससे पहले मुंबई में दो ओमिक्रॉन संक्रमित मामले सामने आए थे। अब महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस वैरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20 हो गई है।
इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन (Omicron infected) से संक्रमितों की संख्या 33 हो गयी है। इसमें अकेले महाराष्ट्र में 20, राजस्थान में 9, दिल्ली में एक, गुजरात में एक और कर्नाटक में दो मामले सामने चुके हैं। देश में बीते 24 घंटों के अंदर आज साढ़े छह हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 220 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।