HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona New Variant Omicron: फरवरी में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, विशेषज्ञों ने चेताया

Corona New Variant Omicron: फरवरी में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, विशेषज्ञों ने चेताया

Corona New Variant Omicron: देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन (omicron) वैरिएंट को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भी सतर्क रहने को कहा जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona New Variant Omicron: देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन (omicron) वैरिएंट को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भी सतर्क रहने को कहा जा रहा है।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

इस बीच नेशनल सुपरमॉडल कमेटी ने अंदेशा जताया है कि ओमिक्रॉन (omicron)  वैरिएंट की वजह से अगले साल की शुरुआत में देश में तीसरी लहर आ सकती है। हालांकि, अभी देश में रोजाना कोरोना वायरस के 7500 मामले आ रहे हैं। घातक डेल्टा वायरस की जगह अब ओमिक्रॉन लेता जा रहा है।

कमेटी के अध्यक्ष विद्यासागर ने कहा कि भारत में ओमिक्रॉन (omicron) वायरस की तीसरी लहर आएगी लेकिन ये दूसरी लहर के मुकाबले कम घातक होगी। उन्होंने आशंका जताई है कि अगले साल फरवरी तक तीसरी लहर आ सकती है। वहीं, कोरोना की इस लहर से निपटने के लिए वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...