HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. वायरस संक्रमण: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमी, 24 घंटे में आए कोरोना के 10,489 नए केस

वायरस संक्रमण: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमी, 24 घंटे में आए कोरोना के 10,489 नए केस

देश में कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण के बीच दिल्ली में हालात अब सुधरने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आए हैं और 308 लोगों की मौत हुई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण के बीच दिल्ली में हालात अब सुधरने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आए हैं और 308 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट गिर कर 14.24 % तक पहुंच गई है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटे में 15,189 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, इस समय दिल्ली में 48,340 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 73,675 सैंपल की कोरोना जांच की गई है। 15 हजार से अधिक लोग हुए रिकवर, संक्रमण दर और घटी। वहीं, मृत्यु दर 1.50% तक पहुंच गई है, जो चिंता का कारण है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

दिल्ली में मंगलवार को 12,481, सोमवार को 12,651, रविवार को 13,336, शनिवार को 17,364, शुक्रवार को 19,832 और पिछले गुरुवार को 19,133 मामले आए थे। संक्रमण दर मंगलवार को 17.8 प्रतिशत, सोमवार को 19.10 प्रतिशत, रविवार को 21.67 प्रतिशत और शनिवार को 23.34 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 प्रतिशत दर्ज की गई थी जो अब तक सर्वाधिक है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की आवश्यकता हर दिन 700 मीट्रिक टन से घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि उसके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है और इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...