दुनियाभर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर कोहराम मचा रखा है। वही इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के ढाई लाख से अधिक मरीज मिले हैं। हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी भी परेशानी का विषय बना हुआ है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण दर (corona infection rate) 15.2 फीसदी पर है। वहीं देश में कोरोना सक्रीय मामले 22 लाख से अधिक हैं।
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर कोहराम मचा रखा है। वही इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के ढाई लाख से अधिक मरीज मिले हैं। हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी भी परेशानी का विषय बना हुआ है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण दर (corona infection rate) 15.2 फीसदी पर है। वहीं देश में कोरोना सक्रीय मामले 22 लाख से अधिक हैं। सोमवार को इससे पहले देश में कोरोना के 3.06 लाख मामले सामने आए थे। मतलब आज 50,190 कम कोरोना मामले सामने आए हैं।
आपको बता दें, वही देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,55,874 नए मामले आए, वहीं 2,67,753 रिकवरी हुईं तथा 614 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अबतक 4,90,462 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 3,70,71,898 लोगों ने कोरोना को हराया है। देश में अभी कोरोना के 22,36,842 (सक्रीय मामले) मरीज हैं। वही बात यदि कोरोना टेस्टिंग की करें तो बीते 24 घंटे में 16,49,108 कोरोना टेस्ट हुए। अबतक देश में 71.88 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। वहीं कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अबतक भारत में 162.92 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।
वही भले ही कोरोना के मामले कम सामने आए हों मगर इस समय ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से इंदौर में खौफ है। यहां 6 बच्चों सहित 12 रोगियों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इंदौर में ओमिक्रॉन के साथ अब इसके सब वैरिएंट BA.1 तथा BA.2 के केस सामने आए हैं। शहर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 के 12 रोगी मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं। BA.2 स्ट्रेन सबसे अधिक रफ़्तार से फैलता है। इसका संक्रमण मरीज के फेफड़ों को सबसे अधिक प्रभावित करता है। नए रोगियों के फेफड़ों में भी 5% से 40% तक इंफेक्शन पाया गया है।