HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona vaccine booster dose: राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा-कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक देना कब शुरू करेंगे?

Corona vaccine booster dose: राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा-कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक देना कब शुरू करेंगे?

Corona vaccine booster dose: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों मोदी सरकार (Modi government) पर हमलावार हैं। आए दिन वो सरकार पर हमले कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) को लेकर वो लगातार मोदी सरकार (Modi government) पर हमलावर थे। इस बीच उन्होंने पूछा है कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज कब से लगेगी। दरअसल, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सरकार सतर्क है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona vaccine booster dose: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों मोदी सरकार (Modi government) पर हमलावार हैं। आए दिन वो सरकार पर हमले कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) को लेकर वो लगातार मोदी सरकार (Modi government) पर हमलावर थे। इस बीच उन्होंने पूछा है कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज कब से लगेगी। दरअसल, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सरकार सतर्क है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

साथ ही वैक्सीन की बूस्टर डोज (booster dose)  दिए जाने की बात कही जा रही है। इस को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, ‘बहुतायत आबादी का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है। सरकार बूस्टर खुराक देना कब शुरू करेगी?’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक चार्ट को भी शेयर किया है।

इस चार्ट में बताया गया है कि टीकाकरण की मौजूदा ​गति से 31 दिसंबर 2021 तक देश की 42 प्रतिशत आबादी का ही टीकाकरण हो सकेगा। साथ ही इस वर्ष के खत्म होने तक 60 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस साल के आखिरी सप्ताह में प्रतिदिन 6.1 करोड़ खुराक देनी पड़ेगी। इसमें यह भी दर्शाया गया है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रतिदिन औसतन 58 लाख खुराक दी गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...