HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona virus: 9 दिन बाद कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में आई कमी, 24 घंटे में 40 हजार से कम मिले संक्रमित

Corona virus: 9 दिन बाद कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में आई कमी, 24 घंटे में 40 हजार से कम मिले संक्रमित

Corona virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) का आंकड़ा कई दिनों बाद 40 हजार से कम हुआ है। कोरोना के कम हुए आंकड़े ने थोड़ी राहत पहुंचाई है लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बेहद ही जरूरी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) का आंकड़ा कई दिनों बाद 40 हजार से कम हुआ है। कोरोना के कम हुए आंकड़े ने थोड़ी राहत पहुंचाई है लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बेहद ही जरूरी है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग (central health department) के माने तो देश में बीते 24 घंटे में 38,948 कोरोना के केस आए हैं और 219 लोगों की कोरोना ने जान ली है। इसके साथ ही 43,903 लोग इस बीमारी को मात देकर घर लौटे हैं। नए केस का आंकड़ा 9 दिन बाद सबसे कम रहा। साथ ही मौत का आंकड़ा भी लंबे समय बाद 300 के नीचे पहुंचा है।

इन सबके बीच केरल (Kerala) में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं हो रही है। राज्य में रोजाना 29 हजार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। वहीं, केरल में निपाह वायरस से एक बच्चे की मौत ने और चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि, कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें बेहद ही चिंतित हैं। सरकार लगातार कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...