HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. corona virus: सात महीने बाद सबसे कम संक्रमण के मामले आए सामने, 193 लोगों की मौत

corona virus: सात महीने बाद सबसे कम संक्रमण के मामले आए सामने, 193 लोगों की मौत

corona virus: देश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण (corona infection) के कम हो रहे आंकड़ों से लोगों को राहत पहुंचेगी। बीते 24 घंटे देश के अंदर 18,132 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते सात महीनों में सबसे कम है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

corona virus: देश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण (corona infection) के कम हो रहे आंकड़ों से लोगों को राहत पहुंचेगी। बीते 24 घंटे देश के अंदर 18,132 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते सात महीनों में सबसे कम है।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

वहीं, इस दौरान करीब 193 लोगों की जान गयी है। वहीं, बीते 24 घंटे में 21,563 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,27,347 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 209 दिनों में सबसे कम हैं।

जबकि रिकवरी दर 98 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। बता दें कि, बीते 17 दिनों से कोरोना के नए मामले 30 हजार से नीचे आ रहे हैं। वहीं, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 95 करोड़ के पार पहुंच गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...