1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. corona virus: कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार हो रही गिरावट, 24 घंटे में मिले सिर्फ 15,823 नए केस

corona virus: कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार हो रही गिरावट, 24 घंटे में मिले सिर्फ 15,823 नए केस

corona virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के आंकड़ों में लगातार गिरावट हो रही है। लगातार 5वें दिन कोरोना संक्रमण (corona infection) के केस 20 हजार से कम आए हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के महज 15,823 नए केस सामने आए हैंं। वहीं, 22,844 लोग रिकवर हुए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

corona virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के आंकड़ों में लगातार गिरावट हो रही है। लगातार 5वें दिन कोरोना संक्रमण (corona infection) के केस 20 हजार से कम आए हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के महज 15,823 नए केस (15,823 new cases) सामने आए हैंं। वहीं, 22,844 लोग रिकवर हुए हैं।

पढ़ें :- UP Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 11 बजे तक 24.31 फीसदी वोटिंग, सीएम योगी बोले- 4 जून को बीजेपी की बहुमत के साथ बनेगी सरकार

इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2,07,653 ही रह गई है। कोरोना संक्रमण (corona infection) का ये आंकड़ा बीते 214 ​दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ते हुए 98.06% हो गया है, जो मार्च 2020 से सबसे अच्छी स्थिति है।

अब तक देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) से 3,33,42,901 लोग रिकवर हो चुके हैं। कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत देखें तो यह भी अब 0.61% ही बचा है, जो मार्च 2020 से सबसे कम है। बता दें कि, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...