Corona Virus: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) को लेकर देश में दहशत बढ़ती जा रही है। इन सबके बीच अब कोरोना वायरस (corona virus) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुधवार को कोरोना संक्रमण में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। ये आंकड़ा मंगलवार की तुलना 1500 से अधिक है।
Corona Virus: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) को लेकर देश में दहशत बढ़ती जा रही है। इन सबके बीच अब कोरोना वायरस (corona virus) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुधवार को कोरोना संक्रमण में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। ये आंकड़ा मंगलवार की तुलना 1500 से अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 8,439 मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कोरोना संक्रमित (corona infection) करीब 9,525 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं, अब देश में कोरोना संक्रमित (corona infection) 93,733 सक्रिय मरीज बचे हुए हैं। वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल 3,46,56,822 मामले आ चुके हैं जबकि कुल 3,40,89,137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,73,952 हो गई है। बता दें कि, इससे पहले मंगलवार को कोरोना संक्रमण (corona infection) के 6,822 मामले सामने आए थे जो कि 558 दिनों में सबसे कम थे। लेकिन आज फिर से लगभग 2000 मरीजों की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं इस दौरान 220 लोगों की मौत भी हुई थी। इसके अलावा 10,004 लोग स्वस्थ भी हुए और रिकवरी दर 98.36 फीसदी पहुंच गई थी।