मुंबई: कोरोना ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है कोरोना वायरस की चपेट मे कई बॉलीवुड स्टार्स आ चुके हैं। लेकिन ये बात सभी मान चूकें हैं कि सावधानी ही कोरोना का बचाव हैं इस लिए सभी इससे निपटने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रहें हैं।
दरअसल, सैफ की लाड़ली सारा आली खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई उन्होने फैंस से मिलने के दौरान मास्क कहने पर भी नहीं उतारा। सारा अली खान सुरक्षा और सेहत और लाइमलाइट से ज्यादा प्राथमिकता दी और मास्क उतारने से इनकार कर दिया।
कार की ओर जा रही एक्ट्रेस से मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने मास्क उतारने की अपील की थी। सारा स्पॉट होने के बाद जल्दी से कार के अंदर बैठ गई और मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए और मास्क को लेकर कहा वह फोटो के लिए इसे नहीं हटाएगी, अपनी कार के अंदर बैठे होने के बाद भी उन्होंने मास्क हटाने से इनकार कर दिया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद Apoorva Makhija का नया खुलासा, कहा- मिल रही मौत की धमकियां
वीडियो में सारा अली खान कहती सुनाई दे रही हैं- माफ करो दोस्तों, मास्क नहीं निकालेंगे। पैपराजी काफी अपील करती है, लेकिन एक्ट्रेस मास्क हटाने से मना कर देती हैं। सोशल मीडिया पर सारा के अंदाज को पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले करीना कपूर भी अपने टॉक शो की शूटिंग के बाद स्पॉट की गई थीं लेकिन उन्होंने मास्क उतारने से इनकार कर दिया था। करीना के अलावा हाल में कोरोना वायरस से जंग जीत चुकीं कृति सैनन भी एयरपोर्ट पर देखी गई थीं लेकिन उन्होंने मास्क उतारने से इनकार कर दिया था।