HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Cruise Drugs case : प्रशांत भूषण बोले- आर्यन खान केस में ऐसा कोई आधार नहीं जिस पर बेल रिजेक्ट की जा सके

Cruise Drugs case : प्रशांत भूषण बोले- आर्यन खान केस में ऐसा कोई आधार नहीं जिस पर बेल रिजेक्ट की जा सके

Cruise Drugs case: सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के मशहूर वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) ने कहा कि'आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े क्रूज शिप ड्रग्‍स मामले (Cruise Drugs case) में कोई ऐसी चीज़ नहीं है, जिसके आधार पर उसको बेल मना की जा सके। उन्होंने कहा कि बेल (जमानत) से इनकार करने के तीन आधार होते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

नई दिल्‍ली। Cruise Drugs case: सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के मशहूर वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) ने कहा कि’आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े क्रूज शिप ड्रग्‍स मामले (Cruise Drugs case) में कोई ऐसी चीज़ नहीं है, जिसके आधार पर उसको बेल मना की जा सके। उन्होंने कहा कि बेल (जमानत) से इनकार करने के तीन आधार होते हैं।

पहला ये कि उसको बेल दे दी गई तो वो भाग जाएगा, फिर ट्रायल फेस करने के लिए नहीं आएगा। तो अभी तो मामले में इन्‍वेस्‍टीगेशन ही चल रहा है। दूसरा ये कि अगर उसको बेल दे दी गई तो वो गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ करेगा। तीसरा यह कि उसने कोई बहुत संगीन अपराध किया है। अगर बेल दे दी गई तो ये अपराध फिर से करेगा।

प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) ने कहा कि आर्यन ख़ान के केस में इन तीनों में से कोई एसी चीज़ नहीं थी, जिसके आधार पर ये कहा जाए कि अगर बेल दे दी गई तो भाग जाएगा। ट्रायल के लिए ही नहीं आएगा अगर इसको चार्जशीट किया गया या इन्वेस्‍टीगेशन में सहयोग नहीं करेगा। दूसरी बात यह कि सबूत तो सारे उसकी चैट में हैं। चैट वाले सबूत तो पुलिस के पास मौजूद हैं तो वह सबूतों से क्या छेड़छाड़ करेगा।

प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) ने कहा कि तीसरा ये कि बहुत संगीन अपराध है। इस मामले में तो अपराध ऐसा है कि अगर मान लो साबित हो भी जाता है तब भी एक साल की सज़ा ही हो सकती है। इसमे तो पोजेशन है भी नहीं, लेकिन अगर पोजेशन होता भी 14 ग्राम चरस या गांजे का तो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा एक साल की सज़ा हो सकती है। ऐसे में बेल से इनकार करने का कोई आधार नहीं बनता है। उन्‍होंने कहा कि अब अगर प्रोसिक्यूशन या अभियोजन पक्ष कुछ भी कहानी बना दे कि ये ट्रेफिकिंग में शामिल था तो इसका कोई भी सबूत नहीं है। अगर प्रोसिक्यूशन कुछ भी ऐसा कह दे फिर भी कोर्ट के लिए ये मानना बहुत संगीन अपराध है। अगर बेल दे दी गई तो ये अपराध फिर से करेगा, ये मेरी राय में बिलकुल गलत होगा। प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) ने कहा कि पर्सनल लिर्बटी को हमारे संविधान में बहुत अहम माना गया है। न्यायपालिका ने भी इस बारे में कई बार बोला है।

पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

उन्‍होंने कहा कि पुलिस बार बार कहती है हमे कस्‍टोडियल इंटरोगेशन (Custodial Interrogation)  करना है। कस्‍टोडियल इंटरोगेशन (Custodial Interrogation) की हमारे संविधान में अनुमति ही नहीं है। जो अपराधी था, वो एनसीबी (NCB) में क्या कर रहा था? उसके साथ क्या सांठगांठ थी, पता नहीं। ये संगीन अपराध हैं। एनसीबी (NCB)  का विटनेस ये बात कह रहा है। इस पर तुरंत जांच होनी चाहिए। वसाबी तो भाग ही गया। बगैर रीढ़ की हड्डी के लोग हो गए हैं। प्रशांत ने कहा कि जैसे शाहरुख को टारगेट किया वैसे ही उन्हें भी डर है कि टारगेट किया जाएगा। जो भी खुलकर बोलेगा उसे टारगेट किया जा रहा है। लोगों की रीढ़ की हड्डी खत्म हो गई है.। आर्यन खान क्रूज ड्रग्‍स मामले (Cruise Drugs case)  में प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan)  ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हाईकोर्ट से बेल मिलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...