HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Cruise drugs case: समीर वानखेड़े पर कस सकता है शिकंजा, नवाब मलिक ने लगाया गंभीर आरोप

Cruise drugs case: समीर वानखेड़े पर कस सकता है शिकंजा, नवाब मलिक ने लगाया गंभीर आरोप

Cruise drugs case: आर्यन खान  ( Aryan Khan) क्रूज ड्रग्स मामले (cruise drugs case) में अब नया मोड़ आ गया है। मुख्य गवाह केपी गोसवी के बॉडीगार्ड के खुलासे के बाद विपक्ष अब एनसीबी (NCB) को घेरना शुरू कर दी है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede ) पर गंभीर आरोप लगाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cruise drugs case: आर्यन खान  ( Aryan Khan) क्रूज ड्रग्स मामले (cruise drugs case) में अब नया मोड़ आ गया है। मुख्य गवाह केपी गोसवी के बॉडीगार्ड के खुलासे के बाद विपक्ष अब एनसीबी (NCB) को घेरना शुरू कर दी है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede ) पर गंभीर आरोप लगाया है।

पढ़ें :- अजित पवार, बोले- प्रतिभा काकी आप मुझे हरवाओगी क्या? शरद पवार ने 80 साल की पत्नी को उतारा चुनावी मैदान में

उनका आरोप है कि वानखेड़े (Sameer Wankhede ) ने फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए नौकरी पाई थी। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी एक ट्वीट कर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। संजय राउत ने सोमवार सुबह ट्वीट कर लिखा है कि, ‘वेट एंड वाच’ यानी की ‘इंतजार करें फिर देखें’।

राउत (Sanjay Raut) के इस ट्वीट के बाद कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि एनसीबी को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है। उधर, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि वानखेड़े फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी नौकरी पाई है।

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी शेयर की है। दावा किया गया है कि यह बर्थ सर्टिफिकेट समीर वानखेड़े का है। इसमें पिता का नाम ‘दाऊद क. वानखेड़े’ लिखा है। वहीं धर्म की जगह पर ‘मुस्लिम’ लिखा है।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गेबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया, खुफिया तंत्र की कमान संभालने वाली पहली हिंदू-अमेरिकी बनीं

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...