HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CSIR-CIMAP : 10 दिवसीय किसान मेला शुरू, स्मारिका “औस ज्ञान्या” का हुआ विमोचन

CSIR-CIMAP : 10 दिवसीय किसान मेला शुरू, स्मारिका “औस ज्ञान्या” का हुआ विमोचन

सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान (CSIR-CIMAP) ने आज अपने परिसर में किसान मेला 2022 का आयोजन किया। कोविड महामारी के कारण, इस वर्ष 21 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है (26 जनवरी 2022 को छोड़कर)। मेले में प्रतिदिन लगभग 200 किसान, उद्यमी और उद्योग जगत के प्रतिनिधी एवं सीएसआईआर-सीमैप के वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान (CSIR-CIMAP) ने आज अपने परिसर में किसान मेला 2022 का आयोजन किया। कोविड महामारी के कारण, इस वर्ष 21 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है (26 जनवरी 2022 को छोड़कर)। मेले में प्रतिदिन लगभग 200 किसान, उद्यमी और उद्योग जगत के प्रतिनिधी एवं सीएसआईआर-सीमैप के वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। इस 10 दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन आज डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप द्वारा किया गया। सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संस्थान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पहले से पंजीकृत और डबल टीकाकरण वाले व्यक्तियों को ही किसान मेले में प्रवेश की अनुमति होगी।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक, डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने अपने उद्घाटन भाषण में देश के विभिन्न हिस्सों में सीएसआईआर-सीमैप द्वारा की गई किसान केंद्रित गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी के बावजूद, संस्थान के वैज्ञानिक और कर्मचारी, किसानों को ऑनलाइन प्रशिक्षण, रोपण सामग्री एवं सेवाएं प्रदान करते रहे हैं, जिससे उनकी आय बढ़ाने में मदद मिली है। किसानों को अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि संस्थान द्वारा औषधीय एवं सगंध पौधों की किस्मों और प्रौद्योगिकियों में उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान को इन मेलों द्वारा आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है, और संस्थागत अनुसंधान के फल किसानों को उनकी आय में वृद्धि में मदद कर रहे हैं। डॉ. त्रिवेदी ने इस किसान मेले में भाग लेने वाले देश के विभिन्न राज्यों के किसानों व उद्यमियों का स्वागत किया। इस किसान मेले के माध्यम से दूर-दूर से आए किसान, सीमैप द्वारा विकसित औषधीय एव सगंध पौधों की उन्नत प्रजातियों एवं कृषि तकनीकियों तथा उनसे बने हर्बल उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

इस अवसर पर किसान मेला स्मारिका “औस ज्ञान्या” का भी विमोचन किया गया। किसान मेले में मोरिंगा आधारित उत्पादों जैसे चाय, साबुन, तेल, पाउडर, कैप्सूल और टैबलेट, इत्यादि को प्रदर्शित करने वाली एक मोबाइल वैन को भी सीएसआईआर-सीमैप निदेशक, डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्पादों को सीएसआईआर-सीमैप के तकनीकी मार्गदर्शन में ‘जेवीकेएस कंपनी’ द्वारा विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप द्वारा देश के विभिन्न आईसीएआर एवं शैक्षणिक संस्थानों से एकत्रित गुलाब की 80 से अधिक किस्मों की एक नव विकसित रोजरी का भी उद्घाटन किया गया।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

सीमैप किसान मेले में डॉ. सौदान सिंह ने विशेष गोष्ठी का संचालन किया तथा अगेती मिंट तकनीकी व जिरेनियम की खेती के बारें में किसानों से साझा की तथा डॉ. वी आर सिंह ने औषधीय एवं सगंध पौधों की पौध सामग्री संवर्धन के बारें में प्रतिभागियों को बताया ।

किसान गोष्ठी ने डॉ. सौदान सिंह, डॉ राजेश वर्मा, डॉ. सुदीप टंडन, डॉ. राम सुरेश शर्मा , डॉ. राकेश पाण्डे, डॉ. ऋषिकेश, डॉ. संजय कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। किसान मेले में औषधीय एवं सगंध पौधों पर उत्पादन से बाज़ार तक परिचर्चा गोष्ठी, उन्नत पौध सामग्री व प्रकाशनों का विक्रय, सीमैप प्रोडक्टस का प्रदर्शन, आसवन/प्रसंस्करण का सजीव प्रदर्शन, अगरबत्ती व गुलाब जल बनाने का प्रशिक्षण, मेंथा की अगेती कृषि तकनीकी का प्रदर्शन, औष फसलों का परंपरागत फसल प्रणाली में समावेश का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से प्रसारण किया गया । किसान मेला के संयोजक, डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।

किसान मेला के पहले दिन 150 किसानों को ‘कोसी’ व ‘सिम-क्रांति’ की रोपण सामग्री के साथ-साथ अधिक उपज देने वाली मेन्थॉल मिंट की नई प्रजाति, ‘सिम-उन्नति’ की 500 किलो की रोपण सामग्री भी प्रदान की गई।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...