Cyber Commando: भारत में तकनीकी विकास के साथ अब साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ने लगा है। जिसमें हैकर्स व जालसाज, लोगों के बैंक खातों और निजी जानकारियों पर घात लगाए बैठे रहते हैं और दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर बड़ी आसानी से साइबर अपराधों को अंजाम देते रहे हैं। जिन्हें पकड़ना काफी मुश्किल है। जिसे देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘साइबर कमांडो’ की एक विंग स्थापित करने का फैसला किया है।
Cyber Commando Wing: भारत में तकनीकी विकास के साथ अब साइबर क्राइम (Cyber Crime) भी तेजी से बढ़ने लगा है। जिसमें हैकर्स व जालसाज, लोगों के बैंक खातों और निजी जानकारियों पर घात लगाए बैठे रहते हैं और दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर बड़ी आसानी से साइबर अपराधों को अंजाम देते रहे हैं। जिन्हें पकड़ना काफी मुश्किल है। जिसे देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने ‘साइबर कमांडो’ की एक विंग स्थापित करने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत साइबर खतरों के अगले स्तर से निपटने के लिए ‘साइबर कमांडो’ की एक विंग (Cyber Commando Wing) स्थापित करने का फैसला लिया गया है। इस विंग में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों से जवानों को शामिल होंगे। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर पुलिस बलों से 10 उपयुक्त ‘साइबर कमांडो’ की पहचान करने को कहा है। प्रस्ताव के मुताबिक, साइबर कमांडो विंग पुलिस संगठनों का अभिन्न अंग होगा। विंग के कमांडो आईटी सुरक्षा और डिजिटल फोरेंसिक के क्षेत्र में जानकार होंगे और उनमें योग्यता होगी।