HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Cyclone In America : अमेरिका में चक्रवाती तूफान से 21 की मौत, बवंडर ने मचाई भारी तबाही

Cyclone In America : अमेरिका में चक्रवाती तूफान से 21 की मौत, बवंडर ने मचाई भारी तबाही

अमेरिका में आए चक्रवाती तूफान ने तबाही का दावन बन कर हर तरफ जन जीवन को आफत में ला दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Cyclone In America : अमेरिका में आए चक्रवाती तूफान ने तबाही का दावन बन कर हर तरफ जन जीवन को आफत में ला दिया है। अरकंसास और इलिनोइस में तूफान से मची तबाही के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। , जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। शनिवार देर रात को आया यह तूफान इतना भयंकर था कि इलिनोइस में एक संगीत समारोह के दौरान थिएटर की छत ढह गई। इस समय थिएटर ठसाठस भरा था। इस भारी तूफान से पूरे क्षेत्र के छोटे शहरों और बड़े शहरों में सब कुछ तहस.नहस कर दिया। आयोवा, मिसौरी, टेनेसी, विस्कॉन्सिन और टेक्सास में भी तूफान से भारी नुकसान हुआ।फिलहाल नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है।

पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

इस तूफान के कारण कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने, वाहनों के पलटने और पेड़ों के गिरने की खबर है।नेशनल वेदर सर्विस के स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को 60 से अधिक जगहों पर बवंडर की सूचना मिली है।  अरकंसास राज्य के विने में भी तूफान ने काफी तबाही मचाई।  विने में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई मकान ढह गए और लोग मलबे में दब गए।

 

 

 

पढ़ें :- Gaza Ceasefire Agreement : इजरायल - हमास के बीच युद्ध विराम पर समझौता , लड़ाई रुक जाएगी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...