Weather Report Today: अक्टूबर का महीना कल यानी मंगलवार से शुरू होने जा रहा है, लेकिन मानसून का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है। कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसी बीच बंगाल की खाड़ी में अभी भी लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। जिसकी वजह से अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
Weather Report Today: अक्टूबर का महीना कल यानी मंगलवार से शुरू होने जा रहा है, लेकिन मानसून का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है। कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसी बीच बंगाल की खाड़ी में अभी भी लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। जिसकी वजह से अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड समेत कुछ और राज्यों में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। जिसकी वजह से 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि यानी दुर्गा पूजा में बारिश खलल भी डाल सकती है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 10 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में 2 अक्टूबर से निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है और नई मौसमी प्रणाली के कारण 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक झारखंड में भी बारिश हो सकती है। उत्तर-पूर्वी राज्यों में आगामी समय में भारी बारिश की संभावना है।
यूपी के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जलभराव है। बलिया, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, गोंडा, कुशीनगर सहित कई और जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान है। असम और मेघालय में 2 और 3 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आगामी पूरे सप्ताह पूर्वोत्तर भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और पुडुचेरी में भी बारिश की संभावना है।
बिहार में बारिश के दौर के बीच कई जिलों में बाढ़ का खतरा है। राज्य में बीते दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद गंडक, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान और महानंदा, बागमती और गंगा नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी पटना, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। बिहार के वीरपुर और वाल्मीकि नगर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से उत्तरी, दक्षिणी और मध्य बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।