HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3.  चक्रवाती तूफान ‘यास’: ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश, NDRF की टीम तैनात

 चक्रवाती तूफान ‘यास’: ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश, NDRF की टीम तैनात

ओडिशा में यास तूफा का असर दिखना शुरू हो गया है। तटीय इलाकों के आसपास मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं ओडिशा में कल शाम से ही बारिश हो रही है। ओडिशा के बालासोर कोस्ट के पास चांदीपुर में मंगलवार को तेज़ बारिश शुरू हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदल गया है। इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने का अनुमान है।  ‘यास’ के 26 मई की दोपहर को पारादीप और सागर द्वीपों के बीच होते हुए ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों से गुजरने का अनुमान है। बंगाल-ओडिशा के तटीय इलाकों में अब लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने का काम जारी है, एनडीआरएफ समेत कई अन्य एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : 'शाही स्नान और पेशवाई' शब्द बना इतिहास, सीएम योगी ने दिया नया नाम, जानिए अब क्या कहा जाएगा?

ओडिशा में यास तूफा का असर दिखना शुरू हो गया है। तटीय इलाकों के आसपास मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं ओडिशा में कल शाम से ही बारिश हो रही है। ओडिशा के बालासोर कोस्ट के पास चांदीपुर में मंगलवार को तेज़ बारिश शुरू हो गई। यहां समुद्र में भी ऊंची-ऊंची लहरें आने लगी हैं, लोगों को हिदायत दी जा रही है।आशंका जताई जा रही है कि खतरनाक तूफान में तब्दील हो चुके यास  के तट से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। बंगाल की खाड़ी और उसके आस पास के इलाक़ों में इस तूफ़ान का असर दिखने भी लगा है।

तूफ़ान के ख़तरे को देखते हुए वायुसेना और NDRF की टीम पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए पहले से ही NDRF की 99 टीमों को ओडिशा, पश्चिम  बंगाल, आंध्र, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तैनात कर दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने भी अपने 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार रखे हुए हैं। कोलकाता बंदरगाह चक्रवात यास को देखते हुए आज से जहाजों की आवाजाही को निलंबित कर दी गई है।

25 मई को पुरी, जगतसिंहपुर, खुरदा, कटक, केंद्रपारा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, गंजाम, धेनकनल, मयूरभंज जिलों में भारी वर्षा, होने का अनुमान है।

26 मई को जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपारा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, कियोंझारगढ़, पुरी, खुरदा,  अंगुल, देवगढ़, सुंदरगढ़ में अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। वहीं 27 मई को उत्तरी आंतरिक ओडिशा में अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है।

पढ़ें :- Happy New Year 2025: नए साल का आगाज होते ही शुरू हुआ जश्न, न्यूजीलैंड में सबसे पहले हुआ स्वागत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...