मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा है कि, 'डबल इंजन' सरकारों में दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्ग का 'डबल उत्पीड़न' हो रहा है। 2013-2021 के बीच दलितों के ख़िलाफ़ अपराध 29% बढ़ें हैं। (NCRB) गुजरात की ये वारदातें अति विचलित कर देने वाली हैं। समाज के शोषित वर्गों को मोदी सरकार ने Second Class Citizens बना दिया है'।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे (Mallikajurn kharge) ने भाजपा सरकार (BJP government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकारों में दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्ग का ‘डबल उत्पीड़न’ हो रहा है। इससे पहले भी उन्होंने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर मोदी सरकार को घेरा था। साथ ही सरकार से कई सवाल भी पूछे थे।
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikajurn kharge) ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा है कि, ‘डबल इंजन’ सरकारों में दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्ग का ‘डबल उत्पीड़न’ हो रहा है। 2013-2021 के बीच दलितों के ख़िलाफ़ अपराध 29% बढ़ें हैं। (NCRB) गुजरात की ये वारदातें अति विचलित कर देने वाली हैं। समाज के शोषित वर्गों को मोदी सरकार ने Second Class Citizens बना दिया है’।
'डबल इंजन' सरकारों में दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्ग का 'डबल उत्पीड़न' हो रहा है।
2013-2021 के बीच दलितों के ख़िलाफ़ अपराध 29% बढ़ें हैं।(NCRB)
गुजरात की ये वारदातें अति विचलित कर देने वाली हैं।
पढ़ें :- यूपी में दिल्ली वाले करते हैं आधा काम, मुख्यमंत्री जी से सबकुछ दिन लिया गया है वो अपना डीजीपी नहीं बना सकते: अखिलेश यादव
समाज के शोषित वर्गों को मोदी सरकार ने Second Class Citizens बना दिया है ! pic.twitter.com/Mjng1hrb0g
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 6, 2023
बता दें कि, इससे पहले उन्होंने ओडिशा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कई बिन्दुओं का जिक्र करते हुए सवाल उठाए थे। उन्होंने रेल यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठाया था।