टीवी फेमस कपल और रियल लाफ जोड़ी देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) इन दिनो पेरेंट्सहुड एंजॉय कर रहें हैं। दरअसल शादी के तकरीबन 11 साल बाद दोनों के घर 3 अप्रैल 2022 को नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी।
Debina Banerjee baby firt video:: टीवी फेमस कपल और रियल लाफ जोड़ी देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) इन दिनो पेरेंट्सहुड एंजॉय कर रहें हैं। दरअसल शादी के तकरीबन 11 साल बाद दोनों के घर 3 अप्रैल 2022 को नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी। वहीं अब न्यू मॉम देबीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देबिना अपनी बेटी को सुलाते नजर आ रहीं हैं।
आपको बता दें ये वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया है। जिसे देखकर किसी का भी दिल पिघल जाए। शेयर किए इस वीडियो में देबीना अपनी नन्ही राजकुमारी को सुलाने के लिए बंगाली भाषा में लोरी गा रही हैं।
वह लाडो को बाहों में लिए ‘वो नचिकेता चक्रवर्ती और ई मोन बयाकुल जखान तखान’ लोरी गुनगुना रही हैं। लुक की बात करें तो देबीना व्हाइट सूती आउटफिट में नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
वहीं उनकी बेटी पिंक कैप लगाए मैचिंग तौलिए में लिपटी नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ देबिना ने कैप्शन में अपनी मातृभाषा के महत्व का जिक्र करते हुए लिखा-एक बंगाली मां बंगाली लोरी गा रही है। जिसमें देबीना अपनी बेटी को गोद में लेकर बैठी हुई हैं और उसे सुलाने की कोशिश कर रही हैं। तभी उनका डाॅगी सोफे पर कूदकर देबिना की गोद में बैठ जाता है। कुछ ही सेकंड में उनका डाॅगीपाब्लो भी उनकी गोद में सोता हुआ दिखाई देता है।