HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा पर लद्दाख पहुंचे, सीमा पर चल रही तैयारियों का लेंगे जायजा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा पर लद्दाख पहुंचे, सीमा पर चल रही तैयारियों का लेंगे जायजा

भारत—चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे हैं। वहां पर रक्षामंत्री सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं, इस दौरान रक्षामंत्री ने जम्मू धमाके पर सेना प्रमुखों से बातचीत की और स्थिति के बारे में जानकारी ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में जवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारी सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में कितना सम्मान है ये बताने की जरूरत नहीं है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत—चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे हैं। वहां पर रक्षामंत्री सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं, इस दौरान रक्षामंत्री ने जम्मू धमाके पर सेना प्रमुखों से बातचीत की और स्थिति के बारे में जानकारी ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में जवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारी सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में कितना सम्मान है ये बताने की जरूरत नहीं है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

30-40 वर्षों से वन रैंक, वन पेंशन की समस्या चली आ रही थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया।’ इस दौरान रक्षामंत्री लेह में पूर्व सैनिकों से मुलाकात की। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेवा के बाद पुनर्वास की समस्या भी बनी रहती है। इसके साथ ही पुनर्वास महानिदेशालय द्वारा समय-समय पर रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में दिग्गजों को रोजगार दिया जाता है।

हम इस काम में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”हमारा उद्देश्य है कि आप सभी का उसी तरह ध्यान रखा जाए, जिस तरह आप सभी ने देश की सुरक्षा का ध्यान रखा है। इसके बावजूद अगर आप लोगों को कहीं कोई दिक्कत है, तो उसके लिए हेल्पलाइन की भी व्यवस्था की गई है। आप उस पर कॉल कर अपनी परेशानी साझा कर सकते हैं।”

 

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...